भारत बनाम साउथ अफ्रीका: टी20 विश्व कप फ़ाइनल में कौन बनेगा चैम्पियन?

फ़ाइनल का विश्लेषण



image

टी20 विश्व कप 2024 के फ़ाइनल में शनिवार, 29 जून को ख़िताब की प्रबल दावेदार भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में 
दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. फ़ाइनल में पहुंचने के लिए भारत ने जहाँ सेमी फ़ाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी, तो वहीँ दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर दूसरी टीम के रूप में पहली बार फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की.

अगर फ़ाइनल मुकाबले की समीक्षा की बात करें, तो चोकर्स के रूप में विख्यात साउथ अफ्रीका को विश्व कप के फ़ाइनल में पहली बार जगह बनाने में सफलता मिली है, वर्ना उसका सफर सेमी फ़ाइनल तक आते-आते थम जाता था. वहीँ पूर्व विश्व विजेता भारतीय टीम ने तीसरी बार टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में प्रवेश किया है. वो इससे पहले 2007 और 2014 में भी फ़ाइनल खेल चुकी है. 2007 में जहाँ उसे ख़िताब जीतने में कामयाबी मिली थी, तो वहीँ 2014 में उसे रनर अप बनकर ही संतोष करना पड़ा.

अपने टीम संतुलन के कारण ख़िताब की प्रबल दावेदार भारत का फ़ाइनल में पलड़ा भारी नजर आ रहा है, उसका प्रदर्शन भी इस बात का गवाह है. क्योंकि पूर्व विजेता भारतीय टीम ने विश्व कप के अब तक के अपने सफर में चैम्पियनों वाला खेल दिखाया है. लेकिन पूर्व चैम्पियन भारत को किस्मत के घोड़े पर सवार प्रोटियाज टीम से सावधान रहना होगा, क्योंकि अगर उन्होंने जरा भी लापरवाही की, तो अफ्रीका की टीम उन्हें चौंका सकती है और उनका ख़िताब जीतने का सपना एक बार फिर तोड़ सकती है.

Category:Sports



ProfileImg

Written by पुनीत शर्मा (काफिर चंदौसवी)

Verified

writer, poet and blogger

0 Followers

0 Following