हाल ही में घोषित हुए नीट एग्जाम के रिजल्ट पर लगातार विवाद हो रहा है. कुछ जगह इस परीक्षा के पेपर लीक होने के आरोप भी लगे हैं और पुलिस इन आरोपों की जाँच में जुटी है. देश में पेपर लीक का ये कोई पहला मामला नहीं है. लगातार हो रहे पेपर लीक केस छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के साथ-साथ पूरे देश के लिए चिंता का विषय बन गए हैं.
कुछ नाकाबिल लोग अपने धन बल के दम पर मेहनती और मेधावी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं, जोकि बिल्कुल भी उचित नहीं है. जहाँ एक ओर बड़ी संख्या में बच्चे दिन-रात मेहनत करके अपना भविष्य संवारने के प्रयास में लगे हैं, तो वहीँ कुछ लोग अपने पैसे के बल पर इन पेपरों को लीक करके उनके भविष्य को ख़राब करने में लगे हुए हैं.
देश में अब पेपर लीक होने की घटनाएँ ब्रेकिंग न्यूज नहीं रहीं, बल्कि एक आम खबर बन कर रह गई हैं, या यूँ कहें कि एक तरह से हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन गई हैं. अब स्थिति ये है कि प्रतियोगी परीक्षाएं बदलती हैं, राज्य और सरकारें बदलती हैं, पेपर कराने वाले संस्थान बदलते हैं, लेकिन अगर कुछ नहीं बदलता, तो वो है पेपरों के लीक होने की ख़बरें. परीक्षा छोटे स्तर की हो या बड़ी, पेपर लीक कराने वाले गिरोह हर परीक्षा में सक्रिय रहते हैं.
पेपर लीक की इन घटनाओं के चलते हमारी प्रतियोगी परीक्षाएं हमारे देश के मेधावी छात्रों के लिए एक मजाक बन कर रह गई हैं. इन पेपर लीक की घटनाओं
को अंजाम देने वाले लोगों पर कड़ी कारवाई करते हुए उन पर रोक लगाने की आवश्यकता है. चंद पैसों के लालच में बच्चों की कड़ी मेहनत पर पानी फेरने वालों को पकड़ कर कठोर दंड देते हुए हमारी सरकारों को एक अच्छा उदाहरण पेश करना पड़ेगा. नहीं तो ऐसे ही हमारे मेधावी छात्रों के जीवन और भविष्य से खिलवाड़ जारी रहेगा.
writer, poet and blogger
0 Followers
0 Following