मेरे छोटे से संसार में

ProfileImg
13 Jul '24
1 min read


image

               मेरे छोटे से संसार में

मेरे छोटे से संसार में 

घर है ,

घर में एक खिड़की है

कोने में गुलाब है

आती अक्सर जहाँ

एक तितली है

उसका आना जाना 

मन को बहुत भाता है

तितली संग मन भी जैसे 

फिर बचपन को पता है |

 

 

Category:Poem



ProfileImg

Written by Kanika Mehta

0 Followers

0 Following