सुशील कुमार मोदी जी को विनम्र श्रद्धांजलि

ProfileImg
21 May '24
1 min read


image

नीतियों के नेता थे वे मान थे बिहार के

आन-बान भी थे और शान थे बिहार के

"सुशील" सदा ही रहे बिहारी राजनीति में

सियासत के मामले में जान थे बिहार के

शून्य से शिखर तलक पहुंचे थे धीरे-धीरे वे

जयप्रकाश जी की खान से थे निकले हीरे वे

खान से निकले मगर वे खान थे बिहार के 

सियासत के मामले में जान थे बिहार के

छात्र राजनीति में रखा था जब पहला कदम

तब से ही लगने लगे थे वे प्रणेता एकदम

प्रत्यक्ष राजनीति में अरमान थे बिहार के

सियासत के मामले में जान थे बिहार के

पार्षद व मंत्री, विधायक और सांसद

उपमुख्यमंत्री बने थे सारे जग को है सनद

आगे ले के आए गाड़ीवान थे बिहार के

सियासत के मामले में जान थे बिहार के

सियासत के नभ और एक तारा हुआ कम

उनके ऐसे जाने है देश की आंखें ये नम

सच में वे नेता बड़े महान थे बिहार के

सियासत के मामले में जान थे बिहार के

उनसे जुड़े लोग सब रोते दिखाई देते हैं

हाथ जोड़ भाव भरी हम विदाई देते हैं

परिभाषा सुगम और सहज आसान थे बिहार के

सियासत के मामले में जान थे बिहार के

विक्रम कुमार

मनोरा, वैशाली 

 

Category:Poem



ProfileImg

Written by Vikram Kumar

0 Followers

0 Following