Coding क्या हैं और इसे कैसे सीख सकते हैं आइए जानते हैं हिन्दी में
What is the coding
How learn to coding
दोस्तों
अगर आप कम्प्यूटर के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं तो आप Coding के बारे में तो सुना ही होगा आखिर क्या होता हैं Coding
अगर आप स्मार्टफोन,टैब या कम्प्यूटर का उपयोग करते हैं तो आप जरूर तरह तरह के Apps, Website को सर्च किया
होगा इस Apps, Website को बनाने के लिए ही Apps Developers और प्रोग्रामर द्वारा ही Coding का उपयोग किया जाता है
बिना Coding के किसी भी Apps, Website या Software का बन पाना असम्भव है अलग अलग तरह के Apps, Website को बनाने के तमाम अलग अलग तरह का Coding का उपयोग किया जाता हैं
हमारे कम्प्यूटर, स्मार्टफोन, टैब इन सभी को चलाने के लिए हमें किसी न किसी Apps, Processor,Programing की आवश्यकता होती है जो Coding के द्वारा ही बनाया जाता है
अलग अलग तरह के Apps,Website और Software को बनाने के लिए प्रोग्रामर या डेवलपर द्वारा बहुत मेहनत किया जाता है
Coding क्या हैं
Coding को प्रोग्रामिंग के रूप में भी जाना जाता है। कंप्यूटर पर हम जो कुछ भी करते हैं वो सारा काम Codingके जरिए जाता है। Coding के जरिए ही कंप्यूटर को बताया जाता है कि उसे क्या करना है। एक तरह से हम यह कह सकते हैं कि कंप्यूटर जिस भाषा को समझता है उसे कोडिंग कहा जाता है। अगर आपको कोडिंग लैंग्वेज आती है तो आप बड़ी आसानी से Websites बना सकते हैं। इसके अलावा भी कई सारी चीजें कोडिंग लैंग्वेज से की जा सकती हैं, जैसे Artificial intelligence और रोबोटिक्स.
Computer हमे Coding या Programing नहीं दिखती है, बस Coding जरिए हुआ काम दिखता हैं Coding और Programing में फ्रंट एन्ड और बैक एन्ड होता है, जिससे हम Computer और Smartphone उपयोग कर पाते हैं.
Programming की ढेरों Language होती है, कोई Web Development के लिए तो कोई Android Apps Devlopment के लिए उपयोग किया जाता है, जिसको हर व्यक्ति बिना जानकारी के नहीं कर सकता हैं Programing या Coding करने के लिए आपको इसका अच्छे से जानकारी होना चाहिए
कुछ Coding Language जो ज्यादा उपयोग होती हैं.
C-Language
Java Script
PHP
MYSQL
JAVA
C++
.NET
HTML
RUBY
PYTHON
CSS
अगर आप Coding या Programing सिखना चाहते हैं तो आपको Computer science, Software engineering की पढ़ाई करनी होगी
अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती हैं और आपको Coding, Programing का Course करना पड़ेगा
अगर आप Coding Programing सिखना चाहते हैं तो आपको English तो अच्छे से आनी चाहिए अगर आप English में कमजोर है तो कम से कम आपको इतना आना चाहिए कि उसे पढ़ और लिख लें Meaning नहीं निकाल पाते तो कुछ काम चल जाएगा क्योंकि इसमें आपको सारे काम English में ही करने हैं
क्या है कि अगर आपका Interest Computer में हैं और अगर आप Coding या Programing सीखना चाहते हैं, तो हम आपको बातयेंगे की आप कैसे सीख सकते हैं.
Coding सीखने के लिए आपको बेसिक चीज़ों जैसे C++ Computer Programing के लिए और HTML वेब डेवलपमेंट के लिए. Offline और Online सीख सकते हैं
Offline कोडिंग कैसे सीखे?
ऑफलाइन कोडिंग सीखने के लिए आपको, कोई कोचिंग क्लास जहाँ पर Programing सिखाई जाती है वहां जाकर, और Programing की किताब से Coding सीख सकते हैं, अगर आपको कोचिंग के बारे में ना पता हो तो आप आपने कोई फ्रेंड से हेल्प ले सकते हैं या google पर भी सर्च कर सकते हैं.
Online कोडिंग कैसे सीखे
Online Coding सीखने के लिए बहुत सारी Website हैं, जिनसे आप Coding सीख सकते हैं
बहुत सारी Website ऐसी भी हैं जो फ्री में Coding और Programing सिखाती हैं
अनेक Website ऐसी भी हैं जो अपने Customer को Paid Course कराती है तो आपको जो ज्यादा अच्छा समझ में आए आप उस हिसाब से Free या Paid Course करके Coding सीख सकते हैं
w3schools.com and www.tutorialspoint.com
Website for learning Coding
freecodecamp.org
theodinproject.com
learncs.org
codewars.com
geeksofgeek.org
Coding , Programing सिखने के लिए आपके पास Laptop, Desktop और अच्छी Network का Internet सुविधा उपलब्ध होने चाहिए
Coding या Programing का उपयोग
इसका उपयोग तरह तरह के Website,Apps और Software बनाने के लिए किया जाता हैं
सीखकर क्या होगा
अगर आपके पास अच्छी जानकारी है तो
सीखने के बाद आप खुद किसी भी तरह का Apps, Website बना व बेच सकते हैं तमाम Information Technology से जुड़े किसी भी कम्पनी में नौकरी भी पा सकते हैं
news reporter & writer