गूगल न्यूज से लाखों रुपए कैसे कमाए?

ProfileImg
21 May '24
6 min read


image

अगर आप घर बैठे आसानी से पैसा कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो आपकी यह खोज हमारे इस आर्टिकल पर आज समाप्त हो जाएगी, क्योंकि हम आर्टिकल में आपको घर बैठे न्यूज कंटेंट लिखकर पैसा कमाने का मौका देने वाले प्लेटफार्म गूगल न्यूज के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

गूगल न्यूज के बारे में बात करें तो यह एक महत्वपूर्ण न्यूज़ देने वाला प्लेटफॉर्म है, जो दुनिया के कई देशों में काम करता है और सही जानकारी प्रदान करता है। आप गूगल न्यूज़ पर अपनी न्यूज़ पब्लिश करके घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल न्यूज से पैसा कमाने का तरीका जानना होगा।

गूगल न्यूज से पैसा कैसे कमाए?

 

गूगल न्यूज से इनकम करने के लिए अपनी वेबसाइट पर गूगल न्यूज़ का अप्रूवल पाना जरूरी होता है, क्योंकि जबजब आप वेबसाइट पर गूगल न्यूज़ का अप्रूवल हासिल कर लेते हैं, तो उसके बाद ही आपकी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए न्यूज़ आर्टिकल गूगल न्यूज़ में जाने लगते हैं, जिससे गूगल न्यूज़ से भी आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है और वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट कोड पर क्लिक होने पर आपकी कमाई शुरू हो जाती है। ध्यान दे कि, गूगल न्यूज़ में यदि आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर लिखे गए कंटेंट को लेकर के जाते हैं, तो आपकी ज्यादा कमाई होगी, क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक के कंटेंट लोग काफी ज्यादा पढ़ना पसंद करते हैं।

गूगल न्यूज से पैसा कमाने का तरीका

गूगल न्यूज से पैसा कमाने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना जरूरी होता है।

1: गूगल न्यूज से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले इंटरनेट ब्राउज़र में गूगल न्यूज़ पब्लिशर को सर्च करना है और इसे ओपन करना है।

2: इसके बाद कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि पब्लिशर का नाम, डिस्क्रिप्शन, कांटेक्ट इत्यादि देना है।

3: अब आपसे कंटेंट की जानकारी मांगी जाएगी, तो आपको अपनी वेबसाइट की श्रेणी का यूआरएल देना है, साथ ही कंटेंट के लिए लेबल का चुनाव कर लेना है।

4: अब आपको वेबसाइट का लोगो सबमिट करना है।

5: इसके बाद ऐडसेंस अकाउंट की जानकारी दें। अगर ऐडसेंस अकाउंट नहीं है, तो इसे खाली छोड़ दे।

6: अब आपको फॉर्म को रिचेक करना है और इसे सबमिट कर देना है।

इसके बाद दो से तीन सप्ताह के अंदर आपको ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा, जिसमें बताया जाएगा कि गूगल न्यूज के लिए आपका अकाउंट अप्रूव हुआ है या नहीं।

गूगल न्यूज़ से अप्रवूल के नियम

गूगल न्यूज़ का अप्रूवल वेबसाइट पर हासिल करने के लिए यह जरूरी है कि, आप अपनी वेबसाइट पर जो न्यूज़ आर्टिकल डाल रहे हैं, उसका कंटेंट अच्छा हो और आपने किसी भी दूसरी वेबसाइट से या फिर किसी भी जगह से न्यूज़ आर्टिकल का कंटेंट कॉपी ना किया हो। इसके अलावा आप जो फोटो अपलोड कर रहे हैं, उस पर किसी भी कंपनी या फिर व्यक्ति का कोई भी कॉपीराइट ना हो।

इसके अलावा आपने न्यूज वेबसाइट पर जितनी भी श्रेणी बनाई हुई है, उनमें पर्याप्त मात्रा में रोज कंटेंट पब्लिश हो, साथ ही आपने अपनी वेबसाइट की डिजाइनिंग अच्छे से करके रखी हो और वेबसाइट पर नेविगेशन भी लगा कर रखा हो ताकि कोई भी यूजर एक पेज से दूसरे पेज पर आसानी से जा सके।

गूगल न्यूज कंटेंट कहां शेयर करें?

यदि आप गूगल न्यूज से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको अपनी तरफ से भी थोड़ा मेहनत करने की आवश्यकता होगी। जैसे कि आप अपनी वेबसाइट पर जो न्यूज़ आर्टिकल लिखेंगे, उस पर आपको ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक को लाना होगा। इसके लिए आपको करना यह है कि, आपको न्यूज़ आर्टिकल के लिंक को कॉपी करना है और फिर इसका प्रमोशन आपको अलग-अलग सोशल मीडिया पर करना है।

क्योंकि सोशल मीडिया पर बहुत सारे यूजर पहले से ही रहते हैं। ऐसे में यदि यूजर को उनके इंटरेस्ट की चीज मिलती है, तो वह जरूर उस पर जाते हैं। अगर आपका आर्टिकल इंटरेस्टिंग होगा, तो यूजर आपके आर्टिकल को ओपन करके पढ़ेंगे। इससे आर्टिकल के Views में इजाफा होगा और गूगल न्यूज से होने वाली कमाई में भी बढ़ोतरी होगी। आप कंटेंट का प्रमोशन करने के लिए फेसबुक, लिंकडिन, पिंटरेस्ट, व्हाट्सएप, टेलीग्राम और अन्य पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल न्यूज से कितना पैसा कमा सकते हैं?

गूगल न्यूज से होने वाली कमाई इस बात पर डिपेंड करती है कि, आप अपनी वेबसाइट पर जो आर्टिकल लिख रहे हैं और जो आर्टिकल गूगल न्यूज़ में दिखाया जा रहा है, उसे कितने लोगों के द्वारा ओपन किया जा रहा है और कितने लोग आर्टिकल में दिखाई देने वाले एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक कर रहे हैं। गूगल न्यूज़ आपको इंप्रेशन और ऐड क्लिक के पैसे देता है, जो कि हर वेबसाइट के लिए अलग-अलग हो सकते हैं।

किसी दिन आपकी वेबसाइट पर 1000 लोग भी आ सकते हैं या फिर किसी दिन 5000 से ज्यादा लोग आ सकते हैं या फिर किसी दिन इससे भी ज्यादा आ सकते हैं। इसलिए कमाई का सटीक अंदाजा लगा पाना मुश्किल है, परंतु मोटे तौर पर कहा जाए तो शुरुआत में गूगल न्यूज से 8 से ₹15000 कमा सकते हैं और आगे चलकर 50000 से ज्यादा रुपए कमा सकते हैं।

FAQ:

Q: गूगल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

ANS: गूगल के यूट्यूब पर यूट्यूब वीडियो बनाकर और ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग करके फ्री में पैसा कमा सकते हैं।

Q: क्या हम गूगल से पैसा कमा सकते हैं?

ANS: जी हां! गूगल से एक ही नहीं बल्कि पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनकी जानकारी इंटरनेट से मिल सकती है।

Q: भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

ANS: Dream11, Mpl, Winzo, Binomo जैसी एप्लीकेशन हमारे भारत में नंबर वन पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन है।

‌Q: 1 दिन में 1000 कैसे कमाए?

ANS: 1 दिन में 1000 फ्रीलांसिंग से, कंटेंट राइटिंग करके, यूट्यूब वीडियो बनाकर और फॉरेक्स ट्रेडिंग करके कमा सकते हैं।

Q: व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए?

ANS: एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग के लिए क्लाइंट ढूंढ कर, लिंक शार्ट करके, एप रेफर करके व्हाट्सएप से पैसा कमाया जा सकता है।है।

अस्वीकरण :इस लेख में व्यक्त किए गए विचार केवल लेखक के हैं और ये Ayra या Ayra Technologies के आधिकारिक बयान या समर्थन का गठन नहीं करते हैं| हमने इस लेख में प्रस्तुत जानकारी या दावों को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया है| हम पाठकों को कोई भी निवेश या वित्तीय निर्णय लेने से पहले अपना स्वयं का शोध करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं |

Disclaimer: The views expressed in this article are solely those of the author and do not represent Ayra or Ayra Technologies. The contents of this article have not been verified. Readers are encouraged to conduct their own research before making any investment or financial decisions.
Category:Finance and Investing



ProfileImg

Written by Sujit Singh

Hi dosto