हर ओवर में मिली एक विकेट तो कैसे जीतती चेन्नई

वनिदु हसरंगा ने चार ओवर में लिए चार विकेट

ProfileImg
31 Mar '25
3 min read


image

आईपीएल में आखिरकार राजस्थान रॉयल्स ने अपनी हार की हैट्रिक बचा ली। राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार 6 रनों से मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 में अपनी जीत की शुरुआत की। इससे पहले राजस्थान रॉयल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स से अपने शुरुआती मैच हार चुकी थी। इस जीत से जहां राजस्थान रॉयल्स लगातार तीसरी हार से बच गई वहीं चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दो हार के बाद अब हैट्रिक की कगार पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी में जहां नीतीश राणा चमके वहीं गेंदबाजी में वनिदु हसरंगा ने चेन्नई की कमर तोड़ दी।

हसरंगा का कमाल
श्री लंका स्पिनर वनिदु हसरंगा ने किस कदर गेंदबाजी की इसका अंदाजा इस बात से लग जाता है कि प्रत्येक ओवर में उन्होंने विकेट हासिल किए । उनके लगातार विकेट लेने की वजह से चेन्नई की टीम लगातार पिछड़ती चली गई और 183 रनों का टारगेट चेज़ करना मुश्किल हो गया। हसरंगा ने सातवें, नवें और ग्यारहवें ओवर में क्रमशः राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे और विजय शंकर का विकेट लेकर चेन्नई की टीम को बैकफुट पर ला दिया जिससे टीम अंत तक उबर नहीं पाई। सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट  हसरंगा को 15वें ओवर में मिला।

गायकवाड का संघर्ष
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड अकेले लड़ते रहे। हालांकि गायकवाड़ ने 143.18 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंद में 63 रनों की कप्तानी पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाजों से सहयोग न मिलने से वह अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले पाए।  हालांकि आखिर में रविंद्र जडेजा ने 22 गेंदों में 32, धोनी ने 11 गेंद में 16 और जेमी ओवरटन ने चार गेंद में 11 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत तक पहुंचाने में नाकाफी थी। इससे पूर्व राजस्थान रॉयल्स के लिए नीतीश राणा ने नंबर तीन पर आकर 225 की स्ट्राइक रेट से महज 36 गेंद में 81 रनों की  पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स की टीम को 182 रनों का स्कोर बनाने में मदद की।

अंक तालिका की स्थिति 
फिलहाल इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में नवें स्थान पर है। वहीं  हार के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सातवें स्थान पर है। अंक तालिका में मुंबई इंडियन सबसे नीचे आखिरी स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में टॉपर है। मुंबई इंडियंस को आज शाम मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है।  मुंबई इंडियंस के सामने भी आज हार की हैट्रिक का खतरा है। वहीं अगर केकेआर की टीम मुंबई इंडियंस को हरा देती है तो वह छठे स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।

इन पर रहेगी नजर 
केकेआर के लिए सुनील नारायण, क्विंटन डि काक, अजिंक्य रहाणे,अंगकृष् रघुवंशी बल्लेबाजी में और गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती पर नजर रहेगी। मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, दीपक चहर, हार्दिक पांड्या और विग्नेश पुथुर ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Category:Sports



ProfileImg

Written by Ishwar shyam

0 Followers

0 Following