सुनो मेरे कुछ सवाल है तुमसे,बताओ जवाब दे पाओगी क्या,
कुछ है रिश्ता हमारा और तुम्हारा,बताओ कभी सबको बता पाओगी क्या,
हम दोनों को साथ बैठे जमाना हुआ,बताओ अब कभी फुर्सत के दो पल साथ बीता पाओगी क्या,
अच्छा बड़ा प्यार करती हो न मुझसे,मेरे बाद भी किसी को यूंही कर पाओगी क्या,
अब हम तुम हमेशा के लिए साथ तो रहने से रहे,इसलिए ये बताओ खुशी खुशी किसी और की हो पाओगी क्या,
अगर किया कभी जिक्र तुम्हारे सौहर ने मेरे बारे में,तो आशिक,दोस्त या भाई इनमे से मुझे बताओगी क्या,
फोन की गैलरी तो आसानी से साफ कर ही दोगी,लेकिन मेरी यादों को इतनी ही आसानी से मिटा पाओगी क्या,
भगवान करें गोद भरे तुम्हारी,लेकिन क्या अपने बच्चे का नाम मेरे नाम पर रख पाओगी क्या,
और आखरी में सुनो मेरी जां..
मेरे यही कुछ सवाल थे तुमसे,बताओ इन सबके जवाब दे पाओगी क्या,