गरीब बच्चों के निः शुल्क शिक्षा के लिए ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल का किया गया उद्दघाटन

गरिबों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली संस्था NHIPL गरीब कल्याण फाउन्डेशन के द्वारा स्कूल संचालित किया गया।

ProfileImg
20 May '24
2 min read


image

गरीब और पिछड़े परिवार के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली NHIP  गरीब काल्याण फाउंडेशन  के द्वारा, आज सीतामढ़ी जिला, बोखरा ब्लॉक के कुरहर पंचायत में ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया गया जहां सारे गरीब और पिछड़े परिवार के बच्चे को निः शुल्क शिक्षा दी जाएगी। यह स्कूल पूर्ण रूप से समाज के दबे हुए एवं पिछड़े , गरीब परिवार के बच्चे को उच्चतम शिक्षा के लिए संचालित किया गया। संस्था का चेयरमैन डाॅ राजेश सिंह ने कहा कि आज  समाज में शिक्षा एक व्यापार बन चुका है, प्राइवेट स्कूल खोल कर तरह तरह के फीस का बोझ बच्चे के गार्जियन पर डाला जाता है, जिस कारण हमारे गरीब तबके का बच्चा उचित शिक्षा नहीं ले पाता है। इस व्यापार को बंद करने के उद्देश्य से ही ये स्कूल हर पंचायत में संचालित किया जा रहा है। जहां योग्य शिक्षक के द्वारा वर्ग 1 से ही कंप्यूटर क्लास कराई जाएगी, हर माह जांच परीक्षा ली जाएगी, सभी छात्र छात्राओं को हेल्थ कार्ड की सुविधा दी जाएगी। पूर्ण इंग्लिश मेडियम में शिक्षा की व्यवस्था होगी। वार्षिक क्यूज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जहां जीते हुए बच्चे को पुरस्कृत किया जाएगा। शिक्षा के साथ साथ संस्था गरीब परिवार के लिए स्वास्थ, और रोजगार के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है। गरीबी को मिटाने के लिए हमेशा हम सभी गरीब को ही एक होना पड़ेगा। हमारे लिए कोई आगे आने वाला नही है। इस लिए आप सभी लोग हमारे साथ जुड़ने के लिए प्ले स्टोर से संस्था का ऐप GARIB KALYAN FOUNDATION  नाम से मिलेगा इसे डाउनलोड कर मेम्बर का अप्लाई कर लें।

Category:Education



ProfileImg

Written by Rajesh Kumar Singh

Doctor, Social welfare, education, health care,