(कहानी प्राम्भ होती है कॉलेज एडमिशन से यही पर हमें मिलेंगे वो 10 दोस्त जो की इस कहानी के हीरो और हीरोइन है जिनके पास कुछ अद्भुत शक्तियां है लेकिन उनको इस बात का ज्ञान नहीं है)
(लड़के और लडकियां अलग –अलग लाइन में खड़े हैं एडमिशन फॉर्म लेने के लिए, आइये सबसे पहले चलते हैं लड़कियों की लाइन की तरफ जहां पर 2 सहेलियां वर्षा और प्रीती आपस में कुछ बात कर रही हैं)
वर्षा- यार प्रीती कितनी लम्बी लाइन है, मेरा तो मेकअप ख़राब हो जायेगा
(प्रीती मन में बडबडाते हुए)
प्रीती- अच्छा पहले कौनसा सही था!
वर्षा- क्या-क्या बोली ?
प्रीती- कुछ नहीं कुछ नहीं, गर्मी बहुत है यार !
(तभी वर्षा की नज़र लडको की लाइन पर पढ़ती है और वो खुश होकर प्रीती से कहती है)
वर्षा- अरे प्रीती देख लाइन में विजय भी लगा है हाय कितना क्यूट लग रहा है!
(तभी प्रीती मूह बनाते हुए कहती है)
प्रीती- हां रहने दे तुझे तो हर लड़के क्यूट लगते है!
(तब वर्षा प्रीती की बात को अनसुना करते हुए कहती है)
वर्षा- अरे प्रीती विजय के साथ शौर्य भी है!
(तभी प्रीती अपना सर पकड कर् कहती है)
प्रीती- हे भगवान् ये लोग भी यहाँ एडमिशन ले रहे है!
(दूसरी लाइन से विजय भी वर्षा और प्रीती को देख लेता है)
विजय – अरे शौर्य भाई वर्षा और प्रीती भी इसी कॉलेज में एडमिशन ले रही हे
शौर्य – कहा है?
विजय- देख वो सामने वाली लाइन में लगी है
(शौर्य भी चिड़ते हुए कहता है)!
शोर्य – अब ये मुसीबत 3 साल और रहेगी हमारे साथ
विजय- ऐसा मत बोल भाई, वर्षा कितनी क्यूट है!
शोर्य- अबे में प्रीती की बात कर रहा हु!
( तभी वहाँ पर न्यूज़ रिपोर्टर सुन्दरी आ जाती है)
सुन्दरी- हेल्लो दर्शको में सुंदरी बहुत ही धुरनधरी, “मरते दम तक” चेनल में आपका स्वागत करती है! ध्यान से देखिये “भौकाल कॉलेज” में एडमिशन लेने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई है, प्रशासन ने सही व्यवस्था नहीं रखी है बच्चे भूखे प्यासे खड़े है!
(इसी समय कैमरा एक स्टूडेंट पर जाता है जो की समोसा खा रहा होता है उसे देख कर सुंदरी हडबडाते हुए कहती है)
सुन्दरी – हा बस इनको छोड़ के
(इसके बाद सुंदरी गुस्सा होते हुए अपने कैमरामैन राम लाल से कहती है)
सुन्दरी – अरे राम लाल कैमरा उधर कर नालायक
(कैमरामैन फिर कैमरा दूसरी जगह करता है,इसके बाद सुंदरी फिर कहती है)
सुंदरी - आइये, बच्चो से जानते है उनको कितनी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है, जी आपका नाम क्या है
शौर्य – जी मेरा नाम शौर्य है
सुन्दरी- आपको कोई परेशानी हो रही है
शौर्य – हाँ जी हो रही है
सुन्दरी – क्या
शौर्य – आपने मेरे जूते पर अपना पैर रखा हुआ है
सुन्दरी – हाँ हाँ (सुन्दरी मन में बढ़बढ़ाते हुए खडूस कही का )
(इसके बाद सुंदरी दुसरे स्टूडेंट से पूछती है)
सुंदरी - आइये इनसे पूछते है आपका नाम
वर्षा – जी मेरा नाम वर्षा है
सुन्दरी – आपको यहाँ कोई परेशानी ?
वर्षा – हा यहाँ की कैंटीन में पिज़्ज़ा नहीं मिलता आई लव पिज़्ज़ा
सुंदरी – यार यहाँ लोग भी अजीब है अच्छा अच्छा ठीक है और आप बताइए मैडम (माइक प्रीती की और ले जाते हुए)
प्रीती- (शोर्य की तरफ देखते हुए) जी अभी तक तो नहीं थी लेकिन अब हो रही है
सुंदरी – जी जी में समझ गई पुराना प्यार (सुन्दरी अजीब सा मूह बनाते हुए)
(तभी वहाँ कुछ स्टूडेंट और आ जाते है सुंदरी उनकी और जाते हुए)
सुन्दरी – आपका नाम
सक्षम- जी मेरा नाम सक्षम है
तभी वह एक खुबसूरत लड़की आ जाती है (सुन्दरी उसकी तरफ माइक कर देती है)
सुंदरी –आपका नाम
अंजलि – माय नेम इज अंजलि
(वहाँ पर कुछ लड़के खुसुर पुसुर करने लगते हे वाह यार कितनी खुबसूरत है वाह)
सुंदरी –आपको कोई परेशानी हो रही एडमिशन को लेके
अंजलि – जी बहुत गर्मी है में तो बेहोश हो जाउंगी
(तभी सक्षम बडबडाते हुए)
सक्षम – अरे वाह सुंदरी
सुंदरी – ये कौन बोला
सक्षम – अरे तुम नहीं, में तो इसकी बात कर रहा था ( सक्षम अंजलि की और इशारा करते हुए )
तभी सक्षम का दोस्त राज सक्षम से बोलते हुए
राज –अबे चुप पिटवाएगा क्या
सक्षम –अरे भाई वो परी है परी
(तब सुंदरी कहती है)
सुंदरी – अच्छा वो परी है और में
सक्षम – अरे आप तो सुंदरी है में तो कहता हूँ आप विश्व सुंदरी है बहुत ही बंदरी हे
सुंदरी – क्या क्या बोला तुमने
तभी राज बात सँभालते हुए कहता है)
राज - मैडम ये कह रहा हे आप सुंदरी है बहुत ही धुरंधरी हैं
(तभी सुंदरी मूह बनाते हुए कहती है)
सुंदरी – अच्छा ठीक है, ठीक है, राम लाल चलो यहाँ कोई न्यूज़ नहीं मिलने वाली कही और जुगाड़ करनी पड़ेगी
(तभी विजय सुंदरी से बोलता है)
विजय – हाँ मैडम आपको यहाँ कुछ नहीं मिलने वाला
वर्षा – (विजय की तरफ देखते हुए)- हाँ मैडम यहाँ कुछ नहीं मिलने वाला आपको हम सब यहाँ खुश है
(तभी शौर्य प्रीती की तरफ देखते हुए कहता है)
शौर्य -हाँ मैडम सब खुश हैं बस एक को छोड़ कर
(तभी प्रीती शौर्य को घूरते हुए कहती है)
प्रीती – व्हाट यू मीन
शोर्य – समझदार को इशारा काफी है
प्रीती – अच्छा खुद को तो शर्म नहीं आती हमारे पीछे पीछे यहाँ आ गए एडमिशन लेने
शोर्य – ओ हेल्लो, हम तूमसे पहले आ गए थे समझी बड़ी आई बोलने वाली
(उन दोनों के बीच झगडा बड़ने लगता है वर्षा और विजय उन दोनों को अलग करके ले जाते है)
(सब लोग अपने अपने घर चले जाते है)
कॉलेज का पहला दिन (वर्षा और प्रीती कैंटीन में)
वर्षा – यार प्रीती..... विजय और शौर्य नहीं दिख रहे है
(प्रीती फिर से चिड़ते हुए कहती है)
प्रीती – यार वर्षा तुझे विजय से मतलब हे तो विजय की बात किया कर, उस शौर्य का नाम मत लिया कर
वर्षा –तू इतना क्यों चिड्ती है शौर्य से कितना हैण्डसम लड़का है
प्रीती- हैण्डसम हे तो क्या हुआ अकडू भी तो है
वर्षा – यार तुम लोग एक ही स्कूल में थे तुम्हारा क्या पंगा है,तू मुझे बताती भी नहीं है
(तभी वहाँ विजय और शौर्य भी आ जाते हैं उन्हें देख कर प्रीती कहती है)
प्रीती – लो तूने नाम लिया और शैतान हाजिर
(तब वर्षा खुश होते हुए कहती है)
वर्षा – अरे वाह, देख में तो विजय के पास जा रही हूँ, तू बोले तो तेरी बात चलाऊ शौर्य से
प्रीती – तेरा दिमाग ख़राब हे क्या,पड़ने आई हे या प्यार मोहब्बत करने
वर्षा – दोनों करने, में तो जा रही हूँ
(वर्षा,विजय को आवाज़ देते हुए)
वर्षा - विजय
विजय- अरे वर्षा हेल्लो कैसी हो
वर्षा – मैं बढ़िया हूँ तुम कैसे हो
विजय – में भी बढ़िया हूँ, 10th के बाद तुम दुसरे स्कूल चली गई थी ,चलो अच्छा हुआ फिर मिल गई,तुम्हारी बड़ी याद आती थी
(वर्षा मुस्कुराते हुए विजय से कहती है)
वर्षा – सच में तुमको याद आती थी मेरी
विजय –हां बहुत क्योंकि तुम बहुत मस्ती करती थी
(तब वर्षा कुछ गंभीर होते हुए विजय से कहती है)
वर्षा – यार में तो चली गई थी लेकिन इन 2 सालो में ऐसा क्या हुआ की शौर्य और प्रीती में लड़ाई चल रही है
विजय – यार लम्बी है कहानी, बाद में बताता हूँ,बाकी पूरी बात तो मुझे भी नहीं पता है
(तभी उन दोने के पास शौर्य आ जाता है)
वर्षा – हेल्लो शौर्य कैसे हो
शोर्य – हेल्लो वर्षा में बढ़िया हूँ, बहुत सालो बाद तुमसे मुलाकात हुई है
(वर्षा उत्सुक होकर कहती है)
वर्षा – हा यार बहुत समय बाद मिले हैं मज़ा आएगा प्रीती भी साथ में है हम लोगो के
(तब शौर्य मूह बनाते हुए कहता है)
शोर्य – तब क्या मज़ा आएगा दिमाग और खराब हो जायेगा
(तब विजय कहता है)
विजय – भाई तेरा और प्रीती का पंगा कभी ख़तम होगा की नहीं
(तभी प्रीती दूर से ही बोलते हुए)
प्रीती – हाँ कभी नहीं होगा खत्म
(तभी कैंटीन में एक कपल आता है जिसमे लड़की जिसका नाम पल्लवी है वो अपने बॉयफ्रेंड राज से कहती है)
पल्लवी- बेबी भूख लगी है
राज – हाँ बेबी बोलो क्या खाओगी
(तब पल्लवी बड़े लाड प्यार में आते हुए राज से कहती है)
पल्लवी – बेबी जो भी खिलाओ खा लुंगी, बस लेकिन अपने हाथ से खिलाना
राज – ओके बेबी
(शौर्य उन दोनों को देखकर मूह बनाते हुए कहता है)
शौर्य - लो कॉलेज में प्यार करने की नोटंकी चालू
वर्षा – अरे वाह love birds
प्रीती- फालतू की बाते हैं यार
विजय – यार इन दोनों को पता नहीं क्या क्या प्रॉब्लम है
(आखिर क्यों शौर्य और प्रीती एक दुसरे को देखना पसंद नहीं करते हैं यही सब जानने के लिए पढ़ते रहिये मेरी कहानी गुफा का रहस्य)
0 Followers
0 Following