नेक काम है

ProfileImg
11 Jul '24
1 min read


image

अच्छाईयों की धारा बनना नेक काम है

करतार का इशारा बनना नेक काम है

काम नेक अनगिनत जहां में हैं लेकिन

दिव्यांगों का सहारा बनना नेक काम है

 

जिनकी दृष्टि क्षीण उनके नैन हम बनें

उनके हम ही दिन बनें व रैन हम बनें

श्रवणबाध्य जन के हम कान भी बनें

आत्मबल हम दें उन्हें और मान भी बनें

तूफान में किनारा बनना नेक काम है 

दिव्यांगों का सहारा बनना नेक काम है

 

हाथों से जो वंचित हैं उनके हाथ बनें हम

जो पैर से अक्षम हैं उनके साथ बनें हम

उनके लिए उनकी ही परवाज हम बनें

जो बोलते नहीं उनकी आवाज हम बनें

 

जमीं से उठ सितारा बनना नेक काम है

दिव्यांगों का सहारा बनना नेक काम है

 

ये बात कही न महज उपदेश के लिए

ऐसा करना अच्छा होगा देश के लिए

मजलूमों के लिए ये ढाल रखी जाएगी

संसार में जिंदा मिसाल रखी जाएगी

इंकलाबी नारा बनना नेक काम है

दिव्यांगों का सहारा बनना नेक काम है

 

विक्रम कुमार 

मनोरा ,वैशाली 

Category:Spirituality



ProfileImg

Written by Vikram Kumar

0 Followers

0 Following