शिक्षा से वंचित न करो हमें शिक्षा का अधिकार दो
शिक्षा से वंचित न करो हमें शिक्षा का अधिकार दो
नहीं बेचेंगे अब हम गुटका पान मसाला, गलियन गलियन ना घूमेंगे बनके एक तमाशा , पहना दो वर्दी विद्यालय की किताबों का उपहार दो,
शिक्षा से वंचित न करो हमें शिक्षा का अधिकार दो ,
छोटे-छोटे पौधे हैं हम कल के उपवन बनेंगे, ज्ञानी की छत्रछाया में रहकर अज्ञानी को दूर करेंगे , न सिंचो हमको खारे पानी से मीठे पानी का बौछार दो ,
शिक्षा से वंचित न करो हमें शिक्षा का अधिकार दो,
फटे पुराने कपड़े पहने चाहे मैं मैले कुचैले, अभी तो मन साफ है अपना जैसे संगम के मेले , दो न लालच पैसों का इंसानियत का पाठ दो ,
शिक्षा से वंचित न करो हमें शिक्षा का अधिकार दो,
शिक्षा से वंचित न करो हमें शिक्षा का अधिकार,
0 Followers
0 Following