आस पास तुम अपने,
दोस्त हजार कर लेना,,
जो इज्जत, भरोसा और साथ की जरूरत पड़े,
तुम मुझे याद कर लेना,,
उनसे बाते हजार कर लेना,
कर लेना तारीफ उनकी,
हसी मजाक भी कर लेना,,
जो बांटना हो कोई गम , हो जाओ उदास तुम,
तो याद मुझे कर लेना,,
जो मनानी हो कोई खुशी,
उन सब को साथ कर लेना,
खुशियों से मेरा नाता नहीं,
तुम दुःख में याद कर लेना,,
विपदा जब एक दिन आएगी,
दुनिया छोड़ के भाग जाएगी,
में हाथ थामने आऊंगा ,में आऊंगा साथ निभाने
तुम बिना संकोच और सोचे अपना हाथ आगे कर लेना,,
दिखावे के तुम दोस्त हजार कर लेना,
जो जरूरत हो सच्चे मित्र की तोह याद मुझे कर लेना ||
Wrter by Heart..