आस पास तुम अपने दोस्त हजार कर लेना

ProfileImg
16 May '24
1 min read


image

आस पास तुम अपने,
दोस्त हजार कर लेना,,
जो इज्जत, भरोसा और साथ की जरूरत पड़े,
तुम मुझे याद कर लेना,,
उनसे बाते हजार कर लेना,
कर लेना तारीफ उनकी,
हसी मजाक भी कर लेना,,
जो बांटना हो कोई गम , हो जाओ उदास तुम,
तो याद मुझे कर लेना,,
जो मनानी हो कोई खुशी,
उन सब को साथ कर लेना,
खुशियों से मेरा नाता नहीं,
तुम दुःख में याद कर लेना,,
विपदा जब एक दिन आएगी,
दुनिया छोड़ के भाग जाएगी,
में हाथ थामने आऊंगा ,में आऊंगा साथ निभाने
तुम बिना संकोच और सोचे अपना हाथ आगे कर लेना,,
दिखावे के तुम दोस्त हजार कर लेना,
जो जरूरत हो सच्चे मित्र की तोह याद मुझे कर लेना ||

Category:Poetry



ProfileImg

Written by Abhishek Sharma

Wrter by Heart..