भगोड़िया

भाग कर विवाह new adventure

ProfileImg
18 Jun '24
2 min read


image

मैं जानना  चाहता हु लड़की राजी लडका राजी दोनो का परिवार राजी सगाई होने के 3 महिने बाद शादी भी होना है फिर भी अगर लड़की अपने उसी मंगेतर के साथ भाग कर लड़के के परिवार की मौजूदगी मैं बिना अपने परिवार को खबर किए विवाह करे और अपने परिवार को बिना कारण बैज्जती के दलदल मैं डाल दे अपने रिशतेदार जिन्होने उसे 9 साल पाला उसे जवान किया उसे पढ़ाया उन्हें मुसीबत मैं डाल के उनके घर से चोरी करके भागे ऐसी लड़की को बालिग होने की ढाल क्यो मिलती है बचने के लिए कानून से कम से कम भागकर शादी करने की नही तो चोरी की की सजा तो मिलनी चाहिए उस बालिग लड़की को बालिग का मतलब परिपक्व पर अगर लड़की बिना कारण भागी इसका मतलब वो उम्र से बालिग है दिमाग से नहीं और सजा तो लड़के के परिवार को भी मिलना चाहिए जिन्होने ये नही सोचा की लड़की का परिवार जिसकी मानहानि हुई है वो आत्महत्या भी कर सकता है फिर अपने कुकर्मों को बचने के लिए लड़की के सीधे साधे परिवार के लोगो पर लड़की को फुसलाकर उसकी मदद से अनर्गल आरोप लगाकर चुप रहने की धमकी देना क्या ये गलत नही तो फिर ये भी गलत नही की अपनी लड़की को बिना पढ़ाए उसे घर मैं कैद रख के कम उम्र मैं उसकी शादी कर दी जाती थी, उसे बाप की जायदाद मैं से कोई हिस्सा नहीं दिया जाता था ।

Category:Personal Experience



ProfileImg

Written by Abhishek ancor Jain

0 Followers

0 Following