दोस्तों अब आप भी मात्र 900 रुपये के ख़र्चे में आप आगरा और मथुरा घूमने का प्लान बना सकते हैं

ProfileImg
16 May '24
3 min read


image

दोस्तों मात्र 900 रुपये के ख़र्चे में आप आगरा और मथुरा घूमने का प्लान बना सकते हैं और वो भी मात्र एक ही दिन में। दोस्तों आज के समय में कम खर्चे में अच्छा ट्रिप प्लान करना कौन नहीं चाहेगा।

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सकुन के कुछ पल निकालना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है और बात की जाए प्राइवेट जॉब की, तो प्राइवेट जॉब में छुट्टी का नाम ही मत लीजिए। मात्र एक दिन की छुट्टी लेने पर बॉस की हालत पतली हो जाती है। मुझे भी एक दिन की छुट्टी मिली  तो मैं भी निकल पड़ा सकुन के लिए, एक दिन के ट्रिप प्लान पर। दोस्तों मैंने बहुत जगह से सर्च किया तब जाकर मुझे किसी से इस ट्रिप के बारे में पता चला। दोस्तों इस बस ट्रिप का अपना ही एक आनंद है क्योंकि इस ट्रिप में यात्री अन्य अन्य जगहों से आए होते हैं और एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है। तो आइये जानते हैं। 

 

chevron right

Photo of मैंने मात्र 900 रुपये के कम बजट में किया मथुरा, और आगरा का शानदार ट्रिप प्लान by Sachin walia

 

रेल्वे स्टेशन पुरानी दिल्ली

Photo of मैंने मात्र 900 रुपये के कम बजट में किया मथुरा, और आगरा का शानदार ट्रिप प्लान by Sachin walia

इस ट्रिप की बुकिंग के लिए पुराना रेल्वे स्टेशन (दिल्ली) के सामने बने प्राइवेट बस सर्विस काउन्टर पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं। हाँ टिकट बुकिंग करते समय एक बात का विशेष ध्यान दें टिकट केबल काउन्टर से ही लें किसी अन्य बाहरी व्यक्ति से ना लें नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस ट्रिप के लिए Ac non Ac बसें दोनों मिल जाती हैं। Ac बस का किराया 700 - 800 के बीच होता है और नॉन Ac का 500 - 600 तक होता है बस सुबह 4-5 बजे (शेड्यूल) दिल्ली से ही चलतीं हैं।

सुबह का नास्ता या स्नैक्स साथ लेकर ही चलें तो उचित रहेगा। जहां बस नाश्ते के लिए रुकती है वहाँ भी कर सकते हैं। आगरा से आपको एक गाइड भी उपलब्ध होता है जो आपको इस पूरे ट्रिप में आगरा का लाल किला, ताजमहल और मथुरा वृंदावन के बारे में गाइड करेगा। हाँ यह जरूर है हर जगह घुमने का समय निर्धारित रहता है आपको समय दिया जाता है आपको उस समय तक बस के पास आना होगा। वैसे इतना समय घुमने के लिए काफी होता है जितना समय दिया जाता है।

आगरा का लाल किला

दोस्तों इस ट्रिप में सबसे पहले आपको आगरा के लाल किला में घुमाया जाता है। यहाँ पर भी आपको घुमने के लिए एक से 2 घण्टे का समय मिलता है। जो कि घुमने की दृष्टि से उचित है।

ताजमहल

फिर दूसरे नंबर में ताजमहल ले जाया जाता है। ताजमहल में एंट्री की टिकट का पैसा (50 रुपये per person ) आपको ही देना होता है टिकट लाने का काम गाइड ही कर देता है।

लंच समय

लंच के लिए आपको यहाँ कई छोटे और बड़े होटल मिल जाएंगे। जहां आप भरपूर पेट भर कर खा सकते हैं। अगर आप बजट को ध्यान में रखते हुए छोटे होटल या ढाबे में खाते हैं तो बेहतर होगा। आपको जानकारी यह भी बता ही दूँ के हमने बड़े होटल से स्वादिष्ट खाना खाया वो भी सिर्फ प्रति व्यक्ति 80 रुपये खर्च पर।

वृंदावन मथुरा

लंच के 2 बजे बाद जो भी समय बचता है वो समय मथुरा में घुमने और शाम की आरती के लिए बेहद खास होता है मथुरा से बस ठीक 9 बजे रात वापिस दिल्ली के लिए तैयार होती है और 3 घण्टे सफर के बाद रात 12 बजे के करीब दिल्ली पहुंच जाती है।

और यहीं पर आपका सफर भी समाप्त होता है। एक बार ऐसे एक दिनी ट्रिप का प्लान बनाएँ और आनंद लिजिए इस छोटे से सफर का।

अपने गाइड का नाम और मोबाइल नंबर आपके साथ शेयर कर रहा हूँ जिससे कि इस ट्रिप प्लान के लिए आपको कुछ मदद मिल सके।

नाम बिलाल
लिविंग आगरा उत्तर प्रदेश
नंबर 088-810-90995

 

 

Category:Travel



ProfileImg

Written by Sachin walia