आजादी के नायक सुभाष जी

नायक नेताजी सुभाष साक्षात कृष्ण की वाणी थे



image

रोता हिंदुस्तान छोड़कर कहाँ गए तुम नेता जी |

हम अनाथ का साथ छोड़कर कहाँ गए तुम नेता जी ||

तुम तो इश्वर जैसे आये अद्भुत लीला दिखलाई |

आपके ही आशर्वाद से ये आजादी मिल पाई ||

इस अनाथ हिन्दोस्थान के नाथ तुम्ही थे नेता जी |

हम अनाथ का साथ छोड़कर कहाँ गए तुम नेता जी ||

धरती के ऊपर जब जब ये भीषण अत्याचार हुए |

परमपिता जगपालक के तब तब मानव अवतार हुए ||

शायद इसी बजह से अब तक जान न पाए नेता जी |

हम अनाथ का साथ छोड़कर कहाँ गए तुम नेता जी ||

शस्त्र उठाये बिना आपने विजय दिलाई भारत को |

हर सैनिक को बोला तुमने तुम अर्जुन हो पारथ हो ||

तुझको तेरा देश पुकारे वापस आओ नेता जी |

हम अनाथ का साथ छोड़कर कहाँ गए तुम नेता जी ||

16 कला युक्त थे ईश्वर हम सब तो अज्ञानी थे |

नायक नेताजी सुभाष साक्षात कृष्ण की वाणी थे ||

हे पूर्ण अवतार धरा के माफ करो अब नेता जी |

हम अनाथ का साथ छोड़कर कहाँ गए तुम नेता जी ||

Category:Poem



ProfileImg

Written by डॉ केशव पंडित मानसपुत्र नेताजी सुभाषचंद्र बोस®

Verified

वरिष्ठ टीवी पत्रकार व चेयरमैन एटीवी न्यूज़ चैनल

0 Followers

0 Following