तूफानों में भी जो चल सके,
वो ही मंज़िल को पा सके।
अंधेरों में भी जो जल सके,
वो ही सूरज बन चमक सके।
राहों में बिछे हैं कांटे भरे,
मन में हो जोश और इरादे खरे।
सपनों को पंख लगाकर उड़,
मंज़िल खुद कदमों में झुके।
हार को जो जीत बना दे,
अपने ही दम पर आगे बढ़े।
हौंसला तेरा तारा बने,
जीवन की नई कहानी कहे।
रास्ते चाहे हों कठिन,
हिम्मत से तू चल निरंतर।
तेरे हौंसले की जीत होगी,
सफलता तेरी अमिट होगी।
हर एक गिरावट में उठना सीख,
हर एक चुनौती को स्वीकार कर।
जीवन की उड़ान को पंख दे,
सपनों को हकीकत का नाम दे।
0 Followers
0 Following