जीवन की उड़ान

संघर्ष से सफलता तक ।

ProfileImg
06 Jun '24
1 min read


image

तूफानों में भी जो चल सके,
वो ही मंज़िल को पा सके।
अंधेरों में भी जो जल सके,
वो ही सूरज बन चमक सके।

 

राहों में बिछे हैं कांटे भरे,
मन में हो जोश और इरादे खरे।
सपनों को पंख लगाकर उड़,
मंज़िल खुद कदमों में झुके।

watercolor illustration of life struggle. Image 2 of 4

हार को जो जीत बना दे,
अपने ही दम पर आगे बढ़े।
हौंसला तेरा तारा बने,
जीवन की नई कहानी कहे।

 

रास्ते चाहे हों कठिन,
हिम्मत से तू चल निरंतर।
तेरे हौंसले की जीत होगी,
सफलता तेरी अमिट होगी।

 

हर एक गिरावट में उठना सीख,
हर एक चुनौती को स्वीकार कर।
जीवन की उड़ान को पंख दे,
सपनों को हकीकत का नाम दे।

watercolor illustration of life struggle. Image 3 of 4
Category:Poem



ProfileImg

Written by DEEPAK SHENOY @ kmssons

0 Followers

0 Following