1. माँ के सिवा कोई वफादार नहीं हो सकता। माँ वो बंधन है जो कभी टूटता नहीं, वो सागर है जो कभी सूखता नहीं।
2. गरीब का कोई दोस्त नहीं हो सकता । जिन्दगी में जब भी आती है गरीबी, दूर होने लगते हैं करीबी । सिर्फ पैसों के तराजू से किसी को तौलना अच्छा नहीं होता, सिर्फ पैसों से ही कोई अमीर गरीब नहीं होता ।
3. आज भी लोग अच्छी सोच को नहीं अच्छी सूरत को तरजीह देते हैं।
4. इज्जत सिर्फ पैसे की इंसान की नहीं। जब आपके हाथ में पैसा होता है तो केवल आप भूलते हैं कि आप कौन हैं लेकिन जब आपके हाथ खाली होते हैं तो सम्पूर्ण संसार भूल जाता है कि आप कौन है ।
5. जिस इंसान को अपना खास समझों वही सबसे ज्यादा दूःख देता है।
अगर आप इन सारी बातो से सहमत है तो कमेंट में yes जरूर लिखे और Irfan Mangroliya फॉलो करें..
0 Followers
0 Following