कहानी :-
आठ एपिसोड की ये वेबसीरीज कोरियन ड्रामा "सिग्नल" की अडॉप्टेशन है जोकि फंतासी क्राइम थ्रिलर पर आधारित है। सीरीज की कहानी तीन अलग अलग टाइम पीरियड 1990 ,2001 और 2016 में चलती है जहां पास्ट और प्रेजेंट के दो पुलिस ऑफिसर अपने अपने समय में एक मर्डर केस को इन्वेस्टीगेट करते हैं लेकिन संयोग से वे दोनों ग्यारह बजके ग्यारह मिनट पर केवल एक मिनट के लिए एक रहस्यमयी वॉकी टाकी से जुड़ जाते हैं और आपसी बातचीत से पास्ट में किसी कारणवश क्लोज हुए उस केस को प्रेजेंट में उपस्थित पुलिस इंस्पेक्टर सुलझा लेता है।
अब वो केस किस तरह से दोनों पुलिस वालों से जुड़ा होता है और किस तरह कातिल पकड़ा जाता है इसके लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी।
लेखन और निर्देशन :-
एक मर्डर मिस्ट्री की कहानी को एक टाइमलाइन के साथ जोड़कर कहानी का अच्छा ताना बाना बुना गया है और दो समय में चलते हुए भी कहानी में कोई कन्फ्यूजन पैदा नहीं होता है लेकिन कुछ बातें क्लियर नहीं हुईं कि कैसे एक रहस्य्मयी वॉकी टाकी से दोनों पास्ट और प्रेजेंट के पुलिस इंस्पेक्टर जुड़ जाते है ?आखिर इसके पीछे का लॉजिक और साइंस क्या है और क्या समय से छेड़छाड़ करके भविष्य को बदला जा सकता है और किसी की मौत को रोका जा सकता है?बाकी अगर निर्देशन की बात की जाए तो निर्देशन अच्छा है। छोटी छोटी बातों का ख्याल रखा गया है जैसेकि 1990 के समय में दिखाए गए उत्तराखंड में एक पुल के नीचे लगे बोर्ड पर उत्तर प्रदेश लिखा होना क्योकि सन 2000 से पहले उत्तराखंड उत्तरप्रदेश का ही एक हिस्सा था। पास्ट के दृश्यों को येल्लोइश कलर में दिखाना ताकि वो टाइम पीरियड को देख के पुराने समय की वाइब्स आएं।
अभिनय :-
सीरीज में मुख्य किरदार के रूप में डांसर से एक्टर बने राघव जुयाल ,कृतिका कामरा और धैर्य कारवा हैं। सारे किरदारों का अभिनय अच्छा है खासकर राघव जुयाल का ,उनका अभिनय एकदम नेचुरल लगता है और "किल" मूवी में भी इनके निगेटिव किरदार को काफी पसंद किया गया था। बाकी कलाकरों का काम भी ठीक ठाक था।
देखें या न देखें :-
अगर आप मर्डर मिस्ट्री ,क्राइम थ्रिलर और फंतासी फिल्मों के शौकीन हैं तो ये सीरीज आपको निराश नहीं करेगी। प्रत्येक एपिसोड के अंत में कहानी को ऐसी जगह छोड़ा गया है कि आप एक के बाद दूसरा एपिसोड देखने के लिए उतावले हो जायेंगे। सीरीज में कोई भी अश्लील दृश्य नहीं दिखाए गए है जोकि आज की सीरीज में आम बात है। हाँ सीरीज में गालियों का इस्तेमाल जरूर भरपूर मात्रा में हुआ है।अगर गालियों से आपत्ति नहीं है तो सीरीज आप फेमिली के साथ देख सकते हो।
धन्यवाद !
जानकारी स्रोत :-स्वयं का अनुभव
चित्र स्रोत :-गूगल
0 Followers
0 Following