आरसीबी की हार के कारण

ब्लॉग



image

आईपीएल में जबरदस्त फैन फ़ॉलोइंग वाली आरसीबी की टीम को एक बार फिर हारकर प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा है. हर बार की तरह आईपीएल 2024 में भी अपना पहला ख़िताब जीतने का उसका सपना चकनाचूर हो गया है. हमेशा की तरह इस बार भी आरसीबी के फैन्स को मायूस होना पड़ा है. इस वजह से आरसीबी की टीम पर लगा चोकर्स का टैग और भी मजबूत हो गया है. 2008 में प्रतियोगिता की शुरुआत से अब तक आरसीबी कभी भी ये ख़िताब नहीं जीत सकी है और इस बार भी वही कहानी दोहराई गई है.

इस बार टूर्नामेंट में आरसीबी की शुरुआत बेहद ख़राब हुई थी और शुरुआती पहले हाफ के बाद उसके प्ले ऑफ़ में पहुँचने की उम्मीद नजर नहीं आ रहीं थीं, 
उस समय आरसीबी अंक तालिका में निचले स्तर पर थी. लेकिन टीम ने दूसरे चरण में चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए यादगार वापसी की और लगातार 6 मैच जीतते हुए प्ले ऑफ़ में जगह बना ली. उसकी इस शानदार वापसी से फैन्स की आशाएं आसमान पर जा पहुंची और उन्हें लगा जो कारनामा इतने सालों में कभी नहीं हो सका, वो इस बार हो जाएगा. टीम अपना पहला ख़िताब जीत लेगी. लेकिन प्ले ऑफ़ में नतीजा वही रहा, ढाक के तीन पात.

आखिर आरसीबी के साथ हर बार ऐसा क्यों होता है? क्यों हर बार उसके फैन्स का दिल टूटता है? जब हम इसकी वजह तलाशेंगे तो पहली वजह ये नजर आती है कि आरसीबी की टीम कुछ खिलाडियों विशेष पर ही निर्भर रही है, खासकर विराट कोहली पर. ये सच है कि विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं, लेकिन क्रिकेट एक टीम गेम है. इसलिए सिर्फ एक विराट कोहली के सहारे ही चैम्पियन नहीं बना जा सकता। आईपीएल चैम्पियन बनने के लिए आरसीबी को एक टीम के रूप में मजबूत होना होगा.

इसके अलावा आरसीबी की नाकामयाबी की एक और बड़ी वजह आरसीबी का अपने खिलाड़ियों पर विश्वास बनाए नहीं रखना है. ऐसा देखा गया है कि आरसीबी अपने खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके दिया बिना ही जरा सा असफल होते ही उन्हें रिटेन करने के बजाय रिलीज कर देती है. वो उन पर विश्वास बनाए नहीं रखती है. इसका खामियाजा उसे हर साल चोकर्स के तमगे के रूप में भुगतना पड़ता है. इसलिए जब तक आरसीबी की टीम अपने खिलाड़ियों पर विश्वास कायम रखना नहीं सीखेगी, तब तक उससे आईपीएल खिताब की उम्मीद बेमानी है. क्योंकि अक्सर यही देखा गया है कि आरसीबी द्वारा रिलीज किए गए कई खिलाड़ियों ने दूसरी टीमों में जाकर उन टीमों द्वारा उन पर विश्वास जताए जाने के बाद उन टीमों को खिताब जिताए हैं।

Category:Sports



ProfileImg

Written by पुनीत शर्मा (काफिर चंदौसवी)

Verified

writer, poet and blogger

0 Followers

0 Following