ब्राह्मणों पर असभ्य पोस्ट, दर्ज हुआ मुकदमा

ProfileImg
21 May '24
1 min read


image

निर्वाचन अभिकर्ता ने की शिकायत, सांसद ने सार्वजनिक की जानकारी 

गोण्डा। लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच आई एक फेसबुक पोस्ट ने आम जनता में जहाँ सनसनी फैला दी वहीं चुनावी समर में उतरे एक दल के प्रत्याशी की धड़कने भी बढ़ा दी, पोस्ट पर लोग धड़ाधड अपनी प्रतिक्रिया देने लगे, संभावित नुकसान से बचने के लिए दल और प्रत्याशी सक्रिय हुए और आनन फानन में तहरीर दें पोस्ट पर एफ आई आर दर्ज कराकर अपना विरोध दर्ज करा दिया गया।

शुक्रवार को दिनभर फेसबुक पर ब्राह्मणों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक पोस्ट वायरल रहीं जिसमे कैंसरगंज से भाजपा प्रत्याशी की संभावित हार के बाद ब्राह्मणों को प्रताड़ित करने सम्बन्धी बाते बड़े ही अमर्यादित और असभ्य ढंग से कहीं गई थी, लोग पोस्ट के स्क्रीनशॉट को सामने रख अपनी अपनी बात कहने लगे।

हालांकि पोस्ट 

https://samacharvaarta.com/archives/23061/samachar/

सम्पूर्ण समाचार के लिए 👆🏿ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए 

Disclaimer: This post has been published by राजेंद्र सिंह from Samacharvaarta and has not been created, edited or verified by Ayra
Category:Political News



ProfileImg

Written by राजेंद्र सिंह

Verified

संपादक