देश

हमारा देश- By Preeti Panda

ProfileImg
24 Jul '24
1 min read


image

सबसे प्यारा देश हमारा,

सबके साथ मिल-जुल कर रहना,यही है अपना वादा ।

अपनी धरती माँ को अपना सब कुछ है माना,

सबसे प्यारा देश हमारा ।

हमने देश की मिट्ठी को अपनी जान से भी ज्यादा है  चाहा,

यह अपने देशवासियों ने हैं कहा ।

खुशियाँ बाँटे, सबको हम खूब सारा,

सबसे प्यारा देश हमारा ।

भारत का नाम सुनते ही दिल में उमंग भर जाती है,

सबसे प्यारा देश हमारा, यहाँ की मिट्टी सोना उगलती है।

हर रंग, हर भाषा, हर जाति की भेदभाव हम भूल जाते हैं,

इस विशाल धरती पर सबको एक साथ मिलकर चलना आता है।

यहाँ की संस्कृति, यहाँ की विरासत है अमूल्य,

भारत माँ के चरणों में हम सबका घर है, यहाँ का सच्चा प्यार है।

सूरज की किरणों से रोशन होता है यह देश,

सबसे प्यारा देश हमारा, हर दिल में बसता है यह विशेष।

वीर जवानों की शहादत से रंगी है इस धरती का इतिहास,

भारत की धरोहर, भारत का सम्मान 

#AyraWritingContest #IndiaIndependenceDay2024




ProfileImg

Written by Preeti Panda

0 Followers

0 Following