सत्य
जिंदगी का वो सच जो
जानकर भी अनजाना सा हैं
हर वक्त का वो पल जो
गुजर कर भी याद सा है
हर लम्हे को जी कर भी
कुछ लम्हे जीने अभी बाक़ी हैं
जीवन के इस सफर में लगता है
कुछ सत्य जानने अभी बाकी हैं ॥
स्नेह ज्योति
कभी आंसमा में ढूँढता हैं कभी सपनों में खोजता हैं यें दिल हर पल ना जाने क्या-क्या सोचता है भीड़ मे तन्हाई में अपने को ही खोजता हैं
0 Followers
0 Following