प्रेम मे डूबे लड़के लिखते है कविताएं
जो दरअसल कविताए नही
बिना पते पर लिखी गयी चिट्ठिया है
जिनमे छुपा है अलग अलग भाषा में
लिखा गया दुनिया का सबसे सुदर साहित्य
उन चिट्ठियो को दिया जाना चाहिए
किसी नदी का पता
और बहा दिया जाना चाहिए
किसी नदी के बहाव के साथ
लिखकर चिट्ठी पर प्रेयसी का नाम
हम हमेशा पृथ्वी के दो ध्रुवों की तरह रहे एक दूसरे से बिल्कुल विपरीत जो कभी मिल नही सकते पर उनका होना जरूरी है संतुलन के लिए कभी मांगा ही नही एक दूसरे को एक दूसरे से ना ही ईश्वर से अब वो ही जाने उसने क्यों हमें एक दूसरे के इतना समांतर रख दिया जो साथ चल तो सकते हैं पर हाथ थाम कर नहीं
0 Followers
0 Following