Alphabet – अंग्रजी वर्णमाला में 26 अक्षर होते है।जिनमें पॉच अक्षर स्वर ( Vowels) तथा शेष 20 अक्षर व्यंजन ( Consonants) और एक ‘y ‘ semi vowel कहलाते है। जो कि उसे व्यंजन में ही रखा गया है। ‘Y’ को मिलाकर 21 अक्षर व्यंजन है।
Vowel - a, e, i, o, u. इनको बोलते समय हम मुंह के भाग को प्रयोग नहीं करते है। इसलिए इन्हें स्वर कहते है।
Consonants – b, c, d, f, g, h, j, k, l, m, n, p, q, r, s, t, v, w, x, y, z. इनको बोलते समय मुख के भाग का प्रयोग करते है।इसलिए इन्हें व्यंजन कहते है।
Semi vowel- Y अक्षर semi vowel होता है। क्योंकि y अक्षर स्वर व व्यंजन दोनों का ध्वनि उच्चारण निकलता है।इसलिए ये semi vowel में रखा गया है।
Example -Cry=क्राई यहां y अक्षर का ध्वनि उच्चारण ‘ई’ है। जो ‘ई’ हिंदी वर्णमाला में स्वर है।
इसी प्रकार हम देखते है की Yellow (यलो) में y अक्षर का ध्वनि उच्चारण ‘य’ है जो हिन्दी वर्णमाला में व्यंजन होता है।
भाषा की सबसे छोटी इकाई अक्षर (letter) होती है।
Letter- (a, b, c, d, e, f, g, h..)
Word-(शब्द)- अक्षर का एक ऐसा समूह जिसका अपना अर्थ निकलता हो । शब्द कहलाता है।
जैसे- Cat, Dog, Rat, Tap etc.
अंग्रेजी में उपयोग होने वाले सारे शब्दों को 8 वर्गों में बांटा गया है | जिसे Parts of Speech कहते है |
(Noun, Pronoun, Adjective, Verb, Adverb, Preposition, Conjunction, Interjection)