Astitav

ProfileImg
15 Jun '24
1 min read


image

अपने ही अस्तित्व की तालाश में 

इधर उधर भटकती रही 

ना ही मंजिल मिली और ना ही ठिकाना 

सोचा था जमाने से लड़ जाऊंगी पर 

 ना ही अपने मिले  और ना ही कोई सहारा 

अब ना ही जीने की तमन्ना रही 

और ना ही कुछ पाने की सभी सपने 

टूट कर बिखर गए 

जब पहली बार अपने ससुराल आई 

ना ही सास ससुर ने बेटी माना और 

ना ही पति का प्यार मिला 

आदर्श पत्नी ,आदर्श बहू ,आदर्श मां ,

बनने के सफर में अपने आप को 

ही भूल गई , अपना अस्तित्व ही भूल गई 

भूल ही गई की जीना क्या होता हैं 

परिवार की जिम्मेदारियों में ना जानें कब

जिम्मेदार हो गई 

सब कुछ पास होते हुए भी मेरे पासकुछ 

नही था 

सभी रिश्ते नाते सब झूठ का लिबाज 

पहन कर बैठे हुए थे 

घर वालो को बस बहु , पत्नी , मां, भाभी 

चाहिए थी किसी ने कभी समझा ही नहीं 

कि मुझे क्या चाहिए था 

सभी को खुश करने की कोशिश में हंसना ही 

भूल गई 

रिश्ते निभाते निभाते अपने आप को ही भूल गई 

हां ये सच है में रिश्ते निभाते निभाते अपनी पहचान

अपना अस्तित्व ही भूल गई ।

Category:Personal Development



ProfileImg

Written by Pallavi Parjapati

0 Followers

0 Following