इटावा के लडके से मिलने आई अमेरिकन लड़की, बस में बैठी तो आ गई पुलिस

up news: pubg खेलते खेलते हो गई देशी लड़के और विदेशी लड़की में दोस्ती

ProfileImg
19 Jun '24
1 min read


image

up news: अमेरिकन लड़की यू पी रोडवेज बस इटावा से दिल्ली जा रही थी. विदेशी लड़की को यूपी रोडवेज की बस में देखकर लोग हैरान रह गए किसी यात्री ने पुलिस को जानकारी दे दी कि बस में विदेशी लड़की सफ़र कर रही है बस को शिकोहाबाद पुलिस ने रुकवा लिया फिर अमेरिकन लड़की को पुलिस ले गई लाडकी ने जानकारी में जो बताया उससे पुलिस भी हैरान रह गई, लड़की ने बताया कि वो अपने PUBG दोस्त से मिलने आई है |

IMAJE SOURCE AAJTAK
IMAJE SOURCE AAJTAK

दरअसल इस अमेरिकन लड़की (AMERICAN GIRL) की दोस्ती PUBG गेम खेलने के दौरान ETAWAHA के रहने वाले HIMASNHU नाम के एक लड़के से हो गई. इसके बाद लड़की टूरिस्ट वीजा पर पहले वह चंडीगढ़ पहुंची जहां से वह इटावा अपने pubg दोस्त हिमांशु से मिलने आ गई | इसके बाद  वह इटावा से रोडवेज बस से दिल्ली जा रही थी तभी किसी यात्री ने पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद शिकोहाबाद पुलिस ने बस को रुकवाया और अमेरिकन लड़की से पूछताछ की पूछताछ के बाद लड़की को दिल्ली महिला पुलिस के साथ भेज दिया गया |

यह खबर आजतक WEBSITE सुधीर शर्मा 15 जून 2024 के द्वारा 

Category:Video Games



ProfileImg

Written by kyadavak513755

0 Followers

0 Following