नीम का थाना। 12 साल बाद 29वीं सब जूनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम ने काँस्य पदक पर कब्जा किया। इस दौरान समूचा राजस्थान खुशी से झूमता दिखा. पंजाब में अपना जलवा दिखाने वाली राजस्थान टीम पदक जीतने के बाद जब शनिवार को प्रथम बार राजस्थान आई तो नीम का थाना रेलवे स्टेशन पर नीम का थाना के निवासियों द्वारा सभी खिलाड़ियों और उनके कोच का भव्य स्वागत किया गया. राजस्थान टीम के कोच हेमेश सैन, पूरानाबास, राहुल सेन और प्रबंधक किशोर व पायल, पलक, प्रिया यादव, दिव्यांशी, प्रियांशी, जिया, कंचन, मुस्कान तथा अंशुल, नवीन, मानव, प्रशांत, ओम, सुमित, छोटू सिंह, अक्षय सिंह आदि खिलाड़ियों सहित पूरी टीम का सम्मान समारोह शहर के स्काई होटल में रखा गया। जहाँ, प्रदेश के कोने-कोने से पधारे हुए खिलाड़ियों का सम्मान पुष्पमाल पहना कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया. इस अवसर पर भाजपा नेता प्रमोद बजोर और सरस्वती एजुकेशन ग्रुप के प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह नीम का थाना, राजस्थान थ्रोबॉल संघ के संयुक्त सचिव अजय सिंह शेखावत, सदस्य कुशल पाल संतोष ट्रॉफी खेल चुके आशीष मीणा, सीआई हरि नारायण, थ्रोबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी साहिल सैनी तथा केसरी सिंह, हरिप्रसाद मीणा, राजस्थान स्पोर्टस इंस्टीट्यूट से सुनिल सैनी स्वागत समारोह में मौजूदगी दर्ज कराई।