ऑल इंडिया रैंक

ProfileImg
29 Apr '24
2 min read


image

ऑल इंडिया रैंक 2023 की भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो @vidushak वरुण ग्रोवर द्वारा निर्देशित और लिखित है .... फिल्म मुख्यतः आधारित है एक ऐसे परिदृश्य पर जिसमे एक भारतीय मध्यमवर्गीय परिवार के सपनों की महत्वकांक्षा का बोझ किस तरह से बिना सोचे समझे  बच्चों पर लाद दिया जा रहा । फिल्म का मुख्य किरदार एक सत्रह वर्षीय लड़का जिसे कोटा आईआईटी में प्रेवश परीक्षा की तैयारी के लिए भेजा जाता है , उसे इतना तक नहीं पता की ये उसका अपना सपना है या उसके पिता का । खैर भारतीय मध्यमवर्गीय सपनों में बच्चों को डाक्टर इंजीनियर और एक सिविल सर्वेंट यानी मेडिकल, इंजीनियरिंग और यूपीएससी एक अलावा भी कोई दुनिया मौजूद है ; बताने की आदत डालनी होगी, जिसके लिए पैरेंट्स में थोड़ा और साहस और  चिंतन की जरूरत है ताकि बच्चों के भीतर खुद को लेकर च्वाइस और वॉइस दोनों बची रहे .....ताकि वो अपने लिए बिना मानसिक दबाव और डर के सही चुन पाएं और उसे बता पाएं । आज के समय को देखते हुए
मुझे व्यक्तिगत तौर इस कहानी को दिखाने का उद्देश्य सुंदर और आवश्यक लगा ....जिसे आप भी नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं।

बाकी
सब अच्छी बातें हैं,
किताबों में,
सब सुंदर रातें हैं,
किताबों में।
सब फ़ेयर हैं लवली हैं,
उड़ती मछली है...

सब पक्के-पक्के हैं,
हिसाबों में,
सब अच्छी बातें हैं,
किताबों में|

है ना ?

Category:Movies and TV Shows



ProfileImg

Written by Aishwary raj