https://x.com/imransiddique89/status/1803011996150841455
क्रिकेट का टी20 विश्व कप इस समय जारी है, जिसमें भाग ले रही पाकिस्तान की टीम पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो चुकी है. इसके बाद पाक खिलाडियों को फैंस के गुस्से और नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस रऊफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक फैन के साथ हाथापाई पर उतारू दिख रहे हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ जो रऊफ फैन से भिड गए?
दरअसल इस वायरल वीडियो में हारिस रऊफ अपनी पत्नी मुजना मसूद के साथ जाते हुए दिख रहे हैं, तभी किसी बात को लेकर उनका एक फैन के साथ झगडा हो जाता है. फिर रऊफ बाड़ को पार करते हुए, उस फैन की ओर भागते हैं. तभी एक व्यक्ति उन्हें रोकने की कोशिश करता है. इस दौरान फैन को मारने के प्रयास में उनकी कुछ लोगों से धक्का-मुक्की भी होती है और वो कुछ लोगों से ऊंची आवाज़ में बात भी करते हुए दिखाई देते हैं.
इस वीडियो में हारिस रऊफ ने गुस्से में अपनी भारत विरोधी मानसिकता जाहिर करते हुए उस फैन के लिए कहा है कि 'ये पक्का इंडियन होगा.' इस पर उस फैन ने पलट कर उन्हें जवाब दिया, 'नहीं मैं पाकिस्तान से हूं.' बाद में ये साबित हो भी गया कि वो फैन पाकिस्तानी ही था. बताया ये जा रहा है कि ये सारा विवाद फोटो लेने को लेकर अमेरिका के फ्लोरिडा में हुआ. रऊफ का आरोप है कि उस व्यक्ति ने उन्हें गाली दी थी, जिसके बाद उन्हें गुस्सा आ गया.
बाद में इस घटना को लेकर हारिस रऊफ ने अपना पक्ष रखते हुए एक्स पर लिखा कि ‘मैंने सोचा था कि सोशल मीडिया पर इस घटना का जिक्र नहीं करूंगा, लेकिन अब इस वीडियो के बाहर आने के बाद मुझे लगता है कि मेरा बोलना जरूरी है. इसलिए इस मामले पर अपनी बात आपके सामने रख रहा हूँ.’
रऊफ ने अपने इस पोस्ट में लिखा कि ‘जानी-मानी हस्ती होने के नाते हमें लोगों की हर तरह की प्रतिक्रिया से कोई गुरेज नहीं है. उन्हें हक है कि हमारा साथ दें या हमारी आलोचना करें. लेकिन जब बात मेरे माता-पिता या परिवार की आयेगी, तो मैं माकूल जवाब देने से पीछे नहीं हटूंगा.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘कोई किसी भी पेशे में हो लेकिन उसका और उसके परिवार का हम सभी को सम्मान करना चाहिये.’
इस घटना के बाद उस फैन का पक्ष जाने बिना ही पाकिस्तान के खिलाडियों और पीसीबी ने खुलकर हारिस रऊफ का साथ दिया है और पाकिस्तानी बोर्ड ने तो उस पाकिस्तानी फैन के खिलाफ एक्शन लेने तक की घोषणा कर दी है. वैसे इस मामले में भारत को बेवजह घसीटना पाकिस्तानियों की दूषित सोच को दिखाता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब भारत को बेवजह बीच में घसीटा गया हो, पाकिस्तानी पहले भी ऐसा करते रहे हैं.
writer, poet and blogger
0 Followers
0 Following