टी20 विश्व कप 2024 में 23 जून, रविवार को अफगानिस्तान ने मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को सुपर 8 के मुकाबले में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. इस जीत से एक ओर जहाँ अफगानिस्तान ने अपनी सेमी फ़ाइनल की आशाओं को बरक़रार रखा है, वहीँ इस हार के बाद पूर्व विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमी फ़ाइनल की राह कुछ मुश्किल नजर आ रही है. अब उसके लिए टूर्नामेंट में आगे की राह कतई आसान नहीं होगी, क्योंकि अब उसे भारत के खिलाफ हर हालत में जीत हासिल करनी होगी.
इस प्रदर्शन से अफगानिस्तान ने एक बार फिर जता दिया, कि हाल के वर्षों में उसके द्वारा हासिल की गई बड़ी जीतें कोई तुक्का नहीं थीं. अफगानिस्तान ने पिछले साल वनडे विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा पिछले साल ही खेले गए एशियाई खेलों में भी वो रनर अप रही थी और सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही थी. द्विपक्षीय सीरीज हों या आईसीसी इवेंट अफगानिस्तान ने हाल ही के वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है.
अगर वर्तमान समय में एशियाई क्रिकेट टीमों की बात करें, तो इनमें अफगानिस्तान की टीम ने काफी तेजी से प्रगति की है. पिछले कुछ सालों में अपने शानदार प्रदर्शन से अफगानी टीम ने सभी को प्रभावित किया है. यदि इस समय अन्य एशियाई टीमों से अफगानिस्तान की तुलना की जाए, तो भारत के बाद पाकिस्तान या श्रीलंका नहीं, बल्कि अफगानिस्तान की टीम दूसरी सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है.
अफगानिस्तान की इस सफलता का राज उसके खिलाड़ियों का जुझारूपन और अपनी टीम के प्रति पूर्ण समर्पण भाव होना है. प्रतिद्वंदी चाहें कितना भी मजबूत हो, अफगानिस्तान के खिलाड़ी आसानी से हार मानने को तैयार नहीं होते. अपने देश और अपनी टीम के प्रति उनका जूनून देखते ही बनता है. इसके अलावा दुनियाभर की लीगों में खेलकर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने अपार अनुभव भी हासिल कर लिया है. यही कारण है कि अफगानिस्तान की टीम ने इतनी तेजी से क्रिकेट में प्रगति की है.
writer, poet and blogger
0 Followers
0 Following