Definition – could का प्रयोग past में modal auxiliary verb के रूप में किया जाता है। Could का हिंदी अर्थ या वाक्यों के अंत में सका,पाया,सकता था आदि शब्द जुड़े होते है। could का प्रयोग हम past की ability सामर्थ्य या क्षमता बताने के लिए करते है। Could का प्रयोग polite request या अनुमति लेने के लिए किया जाता है।
Stat of past – जब हमें भूतकाल की स्थित बताना हो तो वहां पर हम could का प्रयोग करते है।
Example – जब वह 10 वर्ष का था तब वह साइकिल चला लेता था।
He could ride cycle when he was 10 years old.
Reason – जब हमें कारण बताना हो कि किसी की वजह से कुछ काम कर पाया तो उस स्थित में भी could का प्रयोग किया जाता है।
मैं तुम्हारी वजह से अंग्रेजी सीख पाया ।
I could learn English because of you.
Polite Request and permission – जब हमें किसी से विनम्र निवेदन अनुमति लेना हो तो उस स्थित में could का प्रयोग किया जाता है।
क्या आप मुझे कलम दे सकते है?
Could you please give me pen?
Past ability -जब हमें past की योग्यता बताना है तो उस स्थित में could का प्रयोग किया जाता है।
हम क्रिकेट खेल सकते थे।
We could play cricket.
Structure - Sub + could + v1 + obj.
Sub + could + not + v1 + obj.
Could + sub + v1 + obj ?
Could + sub + not + v1 + obj ?
Wh + Could + sub + v1 + obj ?
Example – तुम घर पहुंच सके। You could reach home.
हम लोग तेज दौड़ सकते थे। We could run fast.
मैं घर नहीं जा सका। I could not go home.
क्या मैं दो किताबें ले सकता था? Could I take 2 books?
क्या तुम घर नहीं पहुंच सके ? Could you not reach home?
वह नदी पार क्यों नहीं कर सका ? Why could not he cross the river?
0 Followers
0 Following