Adarsh Spoken English book( Should have )

Should have ( चाहिए था)

ProfileImg
25 Nov '24
1 min read


image

Definition - Should have का प्रयोग modal के रूप में भूतकाल में किया जाता है,जब हमें past में बाताना या कहना हो कि कोई काम को करना चाहिए था तब हम should have का प्रयोग करते है। Should have का प्रयोग हम दो सा्थित  में करते है।

Advice - जब हमें past में Advice व्यक्त करना हो तो should Have का प्रयोग किया जाता है।

Example – तुम्हें अंग्रेजी सीखनी चाहिए थी।

You should have learnt English.

Duty- जब हमें past में अपना का्तव्य  वि्यक्त करना हो तो should Have का प्रयोग किया जाता है।

Example – हमें समय पर काम करना चाहिए था।

Should Have के साथ verb की 3rd form का प्रयोग़ किया जाता है।

Structure -

Sub + should have + V3  + obj.

Sub + should not have + V3 + obj.

Should + Sub +  have + V3  + obj ?

Should + Sub + not + have + V3  + obj. ?

WH + Should + Sub +  have + V3  + obj. ?

Example - 

उसे पहले बताना चाहिए था। 

He should have told earlier.

उसे पहले नहीं बताना चाहिए था। 

He should not have told earlier.

क्या उसे पहले बताना चाहिए था?

 Should he have told earlier ?

उसे पहले कब बताना चाहिए था?

When Should he have told earlier ?

 

 

 

 

 

Category:Books



ProfileImg

Written by VIVEK SAXENA

0 Followers

0 Following