एक्सीडेंट !

एक्सीडेंट !

ProfileImg
23 Jun '24
7 min read


image

लेकिन आज अदवय कुछ भी नही बोला । और फिर अदवय अपने कैबिन के तरफ चला गया । थोड़ी ही देर  बाद अदवय ने सूर्या को अपने कैबिन में बुलाया ।

 और सूर्या से एक "लेटर लिखने " को बोला  । और कहा ! "कि जो कुछ भी मैं बोलूगा वही लेटर में लिखना है ।

तब सूर्या बोली ! " ओके सर " और फिर सूर्या ने एक पेन और पेपर ले ली । लिखने के लिए तैयार हो गई ।

तब अदवय बोलना स्टार्ट कर दिया । लेकिन अदवय की बोलने की स्पीड इतना तेज थी !  की कोई पूरा लेटर तो क्या एक भी वर्ड भी नही लिख  पाता ।  और फिर एक वर्ड एक ही बार बोल रहा था  । 

जिससे की सूर्या लिख ना पाए । और फिर सूर्या को 10 मिनट का वक्त दिया ! लेटर को तैयार करने के लिए  ।

अदवय सूर्या को परेशान करने के लिए ये सब कर रहा था । ताकि सूर्या खुद अदवय की ऑफिस को छोड़ दे । क्यू कि  अदवय खुद सूर्या को अपने ऑफिस से नही निकाल सकता ।

क्यूकि सूर्या को अभिषेक जी ने अप्वॉइंट किए थे ।

लेकिन हमारी सूर्या भी कहा हार मानने वाली थी । अदवय के हर कारनामे का ज़बाब बखूबी देती थी । और उसे उसकी अकड़ का जवाब भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से देती थी ! 

जब अदवय सूर्या को लेटर लिकने को बोला था ! तो सूर्या अपने मोबाईल फोन का रिकॉर्डिंग ऑन कर दी थी । जिसके कारण अदवय का बोला हुआ ,  हर शब्द रिकॉर्ड हो गया था ।

जिसकी मदत से सूर्या 10 मिनट से पहले ही लेटर तैयार कर ली थी । और अदवय के कैबिन में ले के पहुंच गई ! और फिर अदवय को दे दी । 

तब अदवय लेटर ले तो लिया ! लेकिन वो यही सोच रहा था ! कि सूर्या ने इतनी जल्दी लिखा  कैसे । क्यूकि मैने तो बहोत ही ज्यादा स्पीड में बोला था ।

तभी सूर्या अदवय के सामने वो रिकॉर्डिंग ऑन कर के रख दी ! फिर जब अदवय ने रिकॉर्डिग को सुना । तो वो शॉक हो गया । और फिर से उसका गुस्सा सातवें आसमान पे चढ़ गया । और वो सूर्या को गुस्से से घूरते हुए देख रहा था ! 

लेकिन सूर्या को कोई फर्क नही पड़ा ! और फिर सूर्या वहा से अपने टेबल की तरफ जाने लगी । तभी सूर्या का पैर अचानक से मुड़ गया ! जिससे  सूर्या नीचे जमीन पे गिरने लगी थी । 

तभी अदवय चेयर से तुरंत उठ गया ! और फिर तुरंत ही उसने अपना एक हाथ  सूर्या के कमर पे लगा दिया । और दूसरे हाथ से सूर्या के हाथ को पकड़ लिया । 

और फिर दोनो एक–दूसरे आंखों में देखने लगे थे  ।  तभी वहा एक पिऊन आ गया । पिऊन जैसे ही अदवय के कैबिन का दरवाजा खटखटाया  ।  तभी अदवय को सूर्या खुद   से दूर हटाने  लगी । 

लेकिन अदवय सूर्या को छोड़ नही रहा था ! तभी सूर्या उसे फिर से खुद से दूर करने लगी ! लेकिन अदवय उसे फिर से कस के अपनी तरफ खीच लिया ! 

तभी सूर्या  अदवय के पैर पे कस के अपने पैर से मार दी ! और फिर अदवय सूर्या को छोड़  दिया !

फिर अदवय पिऊन को "अंदर आने "को बोला । तब पिऊन मुस्कुराते हुए बोला ! “सर कॉफी  ।”

तब अदवय पिऊन को बस इतना ही बोला  “ ठीक है ! टेबल पे रख दो ।”

अदवय की बात सुन कर पिऊन कॉफी टेबल पर रख दिया । और सूर्या की तरफ मुस्कुराता हुआ सूर्या को देखते हुए ! वहा से चला गया ।

पिऊन के इस बरताव से सूर्या को थोड़ा अजीब लग रहा था । लेकिन सूर्या फिर से अपने कामों में लग गई ।

फिर थोड़ी देर बाद सूर्या अपने हाथ में लगी घड़ी की तरफ देखी और बोली !" हे शिव जी आज तो बहोत लेट हो गया ।"

इतना बोल के सूर्या अपनी सारी फाइले एक जगह कर के अदवय के कैबिन में पिऊन से भेजवा दी थी । और फिर ऑफिस से अपने घर के लिए  निकल गई ।

जब पिऊन अदवय के कैबिन में गया ! सारी फाइलो को अदवय के टेबल पर जगह  बना के रख दिया ।

जब पिऊन अदवय के कैबिन से जाने लगा । जैसे ही प्यून अदवय के कैबिन में पहुंच गया ! तभी अदवय पिऊन से बोला ! " जरा सूर्या को हमारे कैबिन में भेजना तो  ।" 

अदवय की बात सुन कर पिऊन बोला ! “ सर वो तो गई ।”

तभी अदवय गुस्से में बोला !" कहा गई" । तब  फिर पिऊन बोला !" सर वो तो अपने घर के लिए निकल  गईं ।"

तब अदवय फिर गुस्से में बोला ! “ ये मेरा ऑफिस है ! या उसका । जब मन करता है, तभी आती है । और जब मन करता है, तो यहां से चली जाती है ।”

पिऊन अपना सिर नीचे कर के मुस्कुराता है । तभी अदवय पिऊन को बहोत तेज डाटा और वहा से गुस्से में अपने घर के लिए निकल गया ।

अदवय अपने घर जा ही रहा था । की उसकी नजर सूर्या पर पड़ गई । उसे देख के अदवय बोला !" ये तो miss सूर्या है । इसे क्या हुआ ? और फिर अदवय उसे देखते हुए ! कुछ सोचने लगा ! और फिर  सूर्या की तरफ अपनी कार को घुमा लिया । 

सूर्या वहा अपनी स्कूटी को स्टार्ट करने की कोसिस कर रही थी ! लेकिन स्कूटी स्टार्ट नही हो रही थी ।

तभी अदवय वहा पहुंचा ! तो देखते हुए ! उससे पूछा ।  " क्या हुआ? Miss attitude  ।

सूर्या अदवय के इस व्यवहार से थोड़ा शॉक  थी । लेकिन फिर सूर्या अदवय को बताई । की उसकी स्कूटी खराब हो गई थी ।

तभी अदवय बोला । " कार में बैठो मैं तुम्हे तुम्हारे घर छोड़ देता हूं ।"  तभी सूर्या अचानक से बोली । “नही ! मैं खुद चली जाऊंगी ।”

तब फिर से  अदवय बोला !" बोला न बैठो, और वैसे भी यहॉ आस – पास कोई गैरेज नही है । और इस रास्ते पर अकेले एक लड़की का होना सेफ भी नहीं  है ।"

अदवय की बातो को सुन कर सूर्या धीरे से बोली । “ वैसे ही तुम्हारे साथ रहना कौन सा सेफ है ।”

सूर्या को भुन भुनभुनाता हुआ ! देख के अदवय पूछा । “ क्या हुआ, चलो बैठो ।”

फिर सूर्या बोली ! " मेरी स्कूटी ।" तब अदवय बोला ! " वो मेरा ड्राईवर तुम्हारे घर पहुंचा देगा ।

तब सूर्या अपनी स्कूटी वही छोड़ दी ! और फिर  अदवय के कार में जाके बैठ गई । फिर अदवय सूर्या को उसके घर छोड़ने के लिए चल दिया ।

जैसे अद्वय और सूर्या, दोनो सूर्या के घर पहुंचे । अदवय सूर्या से बोला ! " तुम यहाँ रहती हो?" 

तभी सूर्या बोली ! "हा मैं यहीं रहती हूं ।" फिर सूर्या अदवय के कार से उतर गई । और फिर अदवय से बोली ! “ thank you, मुझे मेरे घर छोड़ने के लिए ।”

तभी अदवय बोला !" it's ok" । तभी सूर्या फिर से बोली ! “ अच्छा अंदर तो चलिए । ”

तभी अदवय अचानक से बोला ! "नही मुझे लेट हो रहा है ।" 

तभी वहां सूर्या की मां (सुमन जी) आ गई । और सूर्या को देख कर उससे पूछने लगी । “ क्या हुआ इतना लेट क्यू हो गया ! तुम्हे आने में । और ये कार में कौन है ?”

तभी सूर्या बोली ! “ हां मां मैं आप को सब कुछ बताती हूं ।”

अदवय सूर्या को अपनी मां से बात करते हुए देख रहा था । और सोचने लगा ! कास मेरी भी मां होती तो वो भी मेरा इंतजार ऐसे ही करती ।

तभी सुमन जी की नजर अदवय पर पड़ी। और फिर सुमन जी अदवय को अपने पास बुलायी। सुमन जी को बुलाता देख अदवय तुरंत अपनी कार से बाहर आ गया । और सुमन जी के पास जके उनके गले से लग गया।

तभी सुमन जी कहने लगी ! " क्या हुआ बेटा ।" तब अदवय कुछ नही बोला । और फिर गुस्से में जाके अपने कार में बैठ गया । 

और फिर वहा से निकल जाता है। वहा खड़ी सुमन जी परेशान हो जाती है। कि क्या हो गया जो अदवय ऐसे वहा से चला गया।

तभी सूर्या बोली !" ऐसा ही है वो, आप चलो मुझे बहोत तेज भूख लगी है, आप मुझे खाना दे दो ।"

फिर सूर्या और सुमन जी अंदर चली गई। क्या था  रीजन जो अदवय वहा से ऐसे अचानक से चला गया ।

     जानने के लिए जुड़े रहीये हमारे साथ 




ProfileImg

Written by Deepanjali Singh

Story writer

0 Followers

0 Following