समय यात्रा पर बनी एक बेहतरीन फिल्म

तमिल में सूर्या अभिनीत एक फिल्म थी 24 वो काफी बेहतरीन फिल्म थी. हॉलीवुड में समय यात्रा पबानी अबतक की जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्म है वो बैक टू द फ्यूचर सिरीज की तीन फ़िल्में हैं.

ProfileImg
12 May '24
2 min read


image

समय यात्रा, आम जनमानस से लेकर वैज्ञानिकों तक हमेशा से कौतुहल और रहस्य का विषय रहा है. इस विषय को साहित्य और सिनेमा में भी काफी भुनाया गया है. हॉलीवुड में तो तमाम ऐसी बेहतरीन फ़िल्में बन चुकी हैं जिनका मुख्य विषय समय यात्रा पर केन्द्रित था. बॉलीवुड में भी कुछ फ़िल्में बनी हालांकि वो हॉलीवुड फिल्मों जितनी बेहतरीन नहीं थी.

तमिल में सूर्या अभिनीत एक फिल्म थी 24 वो काफी बेहतरीन फिल्म थी. हॉलीवुड में समय यात्रा पबानी अबतक की जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्म है वो बैक टू द फ्यूचर सिरीज की तीन फ़िल्में हैं.

बात जब समय यात्रा पर केन्द्रित फिल्मों की हो तब मेरे जेहन में एक स्पेनिश फिल्म का जिक्र आता है. फिल्म का नाम है टाइमक्राइम्स. मैनें अबतक समय यात्रा पर जितनी भी फ़िल्में देखी हैं उनमें से यह फिल्म काफी अलग है. फिल्म में एक बेहतरीन टाइम लूप है जिसमें एक आदमी फंस जाता है.

फिल्म में ज्यादा लोकेशन का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है हालांकि फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है जो अंत तक बाँध कर रखती है. समय यात्रा पर केन्द्रित फ़िल्में पसंद करने वाले लोगों को यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए.

फिल्म फिलहाल किसी OTT प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं हैं हालांकि थोड़ा (Turant) पर तुरंत ढूंढा जाए तो आसानी से मिल जाएगी.

Category:Entertainment



ProfileImg

Written by Brajesh Singh